आजकल हर काम Online होने लगा है, आप Internet के जरिये बहुत से काम घर बैठे कर सकते है। पहले Movie Tickets Book करने के लिए आपको फिल्म शुरू होने से पहले सिनेमा हॉल जाकर टिकेट बुक करवाना पड़ता था लेकिन अब बहुत सी ऐसी Online Movie Ticket Booking करने की वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद है जिनके जरिये आप ये काम घर बैठे कर सकते है।
समय के बचत होने के साथ-२ ऑनलाइन मूवी टिकेट बुक करवाने के और भी बहुत से फायदे है, जैसे की समय-२ पर Discount और Cashback Offer चलते रहते है जिनसे आप कुछ पैसे की बचा सकते है।
इसके अलावा कई बार जब है ग्रुप में मूवी देखने जाते है तो हमको सारी सीट एक जगह नहीं मिल पाती है, लेकिन अगर हम Online Tickets Book करते है तो आप अपनी सुविधा के अनुरूप Sitting Arrangement कर सकते है।
मैं आपको BookMyShow App के जरिये Movie Ticket Book करवाने के बारे में बताने जा रहा हूँ, BookMyShow भारत की Most Popular Online Movie Ticket Booking Website है।
Online Movie Ticket Kaise Book Kare :-
सबसे पहले Google Play Store पर जाकर BookMyShow App Download करे, फिर एप्प को ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से Register करे और अपना एरिया सेलेक्ट करे।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद Homepage पर आपको New Released Movies की लिस्ट होती है जिनमे से आप अपनी पसंद की मूवी सेलेक्ट कर सकते है।
उसके बाद आपको Book Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर जिस सिनेमा हॉल में आप फिल्म देखना कहते है वो सेलेक्ट करना है।
अब आप जितने Ticket Book करवाना चाहते है उनकी संख्या चुने और Proceed बटन दबाये।
अगली स्क्रीन में अपनी सुविधा के अनुसार Sitting Arrangement सेलेक्ट करे।
अब पूरी Details Check करके Pay बटन दबाये।
अगले पेज में उचित माध्यम के द्वारा Payment करे।
एक बार Payment हो जाने के बाद आपकी Registered ईमेल आईडी पर Movie Ticket Booking का ईमेल भेज दिया जायेगा जिसका Printout काउंटर पर दिखाकर अपना टिकेट प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment